आइस मेक कूलिंग सिस्टम की ग्रेटर नोयडा में प्रदर्शनी
नई दिल्ली , 26 फरवरी 2020: आइस मेक रेफ्रिजरेशन लिमिटेड (आइस मेक) ने ग्रेटर नोएडा के आईइएम्एल (IEML) परिसर में 27 से 29 फरवरी 2020 तक दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी अक्रेक्स इंडिया ( Acrex India ) में डेयरी किसानों , निर्माताओं , आपूर्तिकर्ताओं और वितरकों के लिए प्रशीतन प्रणालियों और समाधानों की एक श्रृंखला प्रदर्शित कर रहा है। एयर कंडीशनिंग , वेंटिलेशन और इंटेलीजेंट इमारतों पर यह विशेष अंतरराष्ट्रीय आयोजन इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग , रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स ( ISHRAE), और न्युनवर्ग मेस्से इंडिया (NuernbergMesse India) द्वारा इंडस्ट्री के विभिन्न हितधारकों के लिए किया जा रहा है। आइस मेक रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के सीएम्डी चंद्रकांत पटेल ने कहा " आइस मेक कूलिंग समाधान व इक्विप्मेंट मैन्युफैक्चरिंग में एक अग्रणी कम्पनीओ में से एक है. हम यहां कूलिंग कॉइल्स , ए...