संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्रितिका वायर्स लिमिटेड आईपीओ एन.यस.सी. इमर्ज पर आज से खुला

चित्र
क्रिटिका वायर्स लिमिटेड  जो सभी प्रकार के जस्ती इस्पात तारों और वायर उत्पादों के निर्माण में लगी कंपनी है , का  प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ)  एन.यस.सी. इमर्ज पर २६ सितम्बर से १ अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 48,12,000  एक्यविटी शेयर  के इस  पब्लिक इशू का मूल्य 32   रुपये प्रति शेयर निर्धारित है जिससे  कंपनी 15.40   करोड़  रूपये की पूंजी जुटायेगी जिसका उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा.  इस आईपीओ के  लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है, जो एसएमई आईपीओ में एक अग्रणी मर्चेंट बैंकर  है और इस इशू  के  रजिस्ट्रार लिंक इंनटाइम  इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।     क्रितिका वायर्स लिमिटेड के चेयरमैन व् होल टाइम डायरेक्टर श्री नरेश कुमार अग्रवाल व् मैनेजिंग डायरेक्टर  श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल  ने कहा, " 2004 में स्थापित क्रितिका वायर्स, पिछले 14 वर्षों से 13 प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले जस्ती और गैर-गैल्वेनाइज्ड तारों के निर्माण के कारोबार में  है और विभिन्न राज्य विद्युत बोर्डों और अन्य उद्योगों की आवश्यकता को पूरा करता है।

शेयर इंडिया ऐजीएम् में टोटल सिक्योरिटीज के अधिग्रहण की घोषणा

चित्र
नयी दिल्ली : शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसआईएसएल), एक अग्रणी ज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय सेवा समूह ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित 24वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी के साथ मुंबई आधारित  टोटल सिक्योरिटीज  के विलय की घोषणा की। कंपनी ने विग्यप्ति में कहा कि विलय के लिए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के बोर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है।  टोटल सिक्योरिटीज जिनमें महाराष्ट्र,राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु से काम कर रहे 250 से अधिक शेयर बाजार पेशेवरों और विशेषज्ञो  की एक मजबूत टीम है.  कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर  और सीईओ सचिन  गुप्ता ने कहा  "इस  संयुक्त इकाई में हमारे कर्मचारीयो  की संख्या   1000 के करीब  होगी जिससे हमें  पूंजी बाजार के सभी हिस्सों में कंपनी की व्यापक उपस्थिति होगी।  मर्ज किए गए इकाई  के साथ मिलकर  हम    राष्ट्रीय   स्तर पर शीर्ष कम्पनीओ के समानस्तर पर होंगे   और वित्तीय राजधानी मुंबई, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में  हमारी  उपस्थिति और   सर्विस  नेटवर्क को मजबूती   व्   व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ाने में