संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमिंग बर्ड एजुकेशन आईपीओ 135% सब्सक्राइब हुआ

चित्र
हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड (HBEL) का आईपीओ जो  बीएसई  एसएमई प्लेटफ़ॉर्म पर 15 से 19 मार्च 2019 तक  सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा  सफलतापूर्वक 1.35 गुना सब्सक्राइब  हुआ जिसमे एचएनआई  और रिटेल अंश क्रमशः 1.78 और 0.90 गुना सब्सक्राइब हुए.  इशू में  132  रुपये  प्रति शेयर के 1, 63,000 इक्विटी शेयर्स  शामिल है जिससे कंपनी को  2.15 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त होगी.  इस  आईपीओ के लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विस के प्रेजिडेंट  अभिनव गुप्ता ने कहा, “ स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध  होने वाली कंपनियों में  हमिंग बर्ड एजुकेशन  पहली और एकमात्र  कंपनी  है  जो गुणवत्ता ओलंपियाड परीक्षा सेवाएं प्रदान करती है  और 12 से अधिक देशों में अपने छात्रों और ग्राहकों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गई अध्ययन सामग्री और परफॉरमेंस एनालिसिस रिपोर्ट प्रदान करती है । अपने एसेट लाइट बिज़नेस मॉडल के साथ यह कंपनी अनोखी है जिसमे  तेज ग्रोथ  की बहुत अधिक संभावना है। हम इस आईपीओ के लिए समग्र मांग से  खुश हैं, खासकर एचएनआई श्रेणी से।  हम कंपनी और शेयर इंडिया की ओर से सभी निवेशकों को एचबीईएल आईपीओ को सफल बनाने क

हमिंग बर्ड एजुकेशन आईपीओ बीएसई एसएमई पर 15 मार्च को खुलेगा

चित्र
हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड (HBEL), जो क़्वालिटी   ओलंपियाड का संचालन करने और साइंटिफिक तरीके    से डिजाइन की गई अध्ययन सामग्री , फ्री   मोबाइल ऐप , बड़ी संख्या में स्कूलों और छात्रों को परफॉरमेंस एनालिसिस   रिपोर्ट जैसी उच्च प्राथमिकता वाली सेवाएं प्रदान करने के कारोबार   में लगी हुई कंपनी   है , का    प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम    बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर  15 से 19  मार्च  2019 तक सुब्स्क्रिशन के लिए   खुला रहेगा।  1,63,000 इक्विटी शेयरों के इस   इश्यू का मूल्य  132 रुपये   प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित   है जिससे    कंपनी  2.15 करोड़ की राशि जुटाएगी   है। आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल   कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस की जरूरतों में किया जायगा।   शेयर   इंडिया   कैपिटल सर्विसेज   आईपीओ   के लीड मैनेजर है तथा   बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।    कंपनी   के मैनेजिंग डायरेक्टर    श्री नितेश जैन ने कहा कि “ विश्व भर में   हमिंग बर्ड एजुकेशन के  100