जुपिटर इन्फोमीडिया ने सूचीबद्ध एसएमई समर्पित भारत का सबसे प्रभावी न्यूज़ पोर्टल लॉन्च किया
प्रोफिशिएंट बिजनेस सॉल्यूशंस कंपनी और इंडियन एसएमई को सशक्त करने के लिए नॉलेज हब, ज्यूपिटर इन्फोमीडिया लिमिटेड ने भारत कापहला व् एकमात्र सूचीबद्ध एसएमई कंपनियों को ट्रैक करनेवाला बिजनेस न्यूज पोर्टल "JimSMEnews.com" लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से एनएसई और बीएसई मेंसूचीबद्ध लगभग 500 भारतीय एसएमई कम्पनिओ को लाइव कवर करेगा। इस पोर्टल को निवेशकों और बाजार शोधकर्ताओं के दैनिक सूचना सम्बंधित चुनौतिओं कोआसान करने के उदेश्य से ज्यूपिटर इन्फोमीडिया ने गहन अध्यन व् बारीकियों को ध्यान में रखकर इसका प्रक्षेपण किया है. उमेश मोदी, ज्यूपिटर इन्फोमीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के अनुसार सूचीबद्ध एसएमई कम्पनीओ की बढ़ती संख्या और वास्तविक जानकारी कीमांग के साथ भारतीय एसएमई बाजार में होने वाले सभी विकासों के बारे में सूचित रहना एक बड़ी चुनौती बन गया है। सूचना के आभाव की इस समस्या के समाधान कानाम JimSMEnews.com है जो अब निवेशकों के लिए सूचीबद्ध कंपनियों पर विश्वसनीय और निष्पक्ष जानकारी प्राप्त करने का सबस...