हिंडकॉन केमिकल्स लिमिटेड का एन यस सी इमर्ज पे आईपीओ लांच
कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रासायनिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में लगी हुई अग्रणी कंपनी हिंडकॉन केमिकल्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एन.यस.सी. इमर्ज पर २६ फेब . से २८ फेब २०१८ तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. 27,60,000 एक्यविटी शेयर के इस पब्लिक इशू का मूल्य २८ रुपये प्रति शेयर निर्धारित है जिससे कंपनी ७. ७३ करोड़ रूपये की पूंजी जुटायेगी। इस पूंजी का उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा। हिंडकॉन केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और प्रमोटर श्री संजय गोयंका ने कहा, " कंपनी पिछले 20 वर्षों से कन्स्ट्रक्शन केमिकल्स उत्पादन के कारोबार में हैं जिसमे सोडियम सिलिकेट,जलरोधक योजक, प्लास्टिसाइज़र सुरक्षात्मक जलरोधी कोटिंग्स, कंक्रीट और मोर्टार एडमीिक्स्चर एपॉक्सी ग्रूट्स और मोर्टार एड्स रिमूवर ,सीलंट, टाइ...