शेयर इंडिया सिक्योरिटीज ने तीसरी तिमाही में ५ .६२ करोड़ का सुद्ध लाभ कमाया
अग्रणी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी शेयर इंडिया सिक्युरिटीज लिमिटेड ने 30 दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीयबढ़ोतरी दर्ज की जिसमे कंपनी की शुद्ध लाभ रु 5.62 करोड़ और कुल राजस्व 39.55 करोड़ रुपये रहा। 30 दिसंबर, 2017 को खत्म होनेवाले 9 महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.10 करोड़ थी और कुल राजस्व 97.81 करोड़ रहा। चालू वित्तीय वर्ष और 30 दिसंबर 2017 कोसमाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने एबीडिटा और नेट प्रॉफिट मार्जिन में क्रमशः 26.76% और 14.18% की वृद्धि दर्ज की।
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के निदेशक श्री सचिन गुप्ता के वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, " कंपनी ने अच्छे कारोबारी माहौलऔर शेयर बाजार में सकारात्मकता के कारण मजबूत व् अच्छे वित्तीय परिणाम दिए है । शेयर इंडिया ने प्रॉफिट मार्जिन में सुधारलाने पर ध्यान केंद्रित किया। हमें अपने ग्रोथ लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है क्योंकि कंपनी उच्च आय वाले शहरों के साथ-साथटीयर 1 और टियर 2 शहरों में नेटवर्क का विस्तार करते हुये नए ग्राहकों को आक्रामक रूप से लक्षित कर रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें