वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड फायदे में सूचीवद्ध

रिटेल स्टेशनरी बिज़नेस में अग्रणी कंपनी वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड के एक्यविटी शेयर बेहद शानदार २० प्रतिसत बढ़ोतरी के साथ
३६ रूपये के मूल्य पे एन.यस.सी. इमर्ज पर सूचीबद्ध हुये। इस निर्गम के लीड मैनेजर  यसऍमई आईपीओ में अग्रणी हेम सिक्योरिटीज के गौरव जैन व् प्रतीक जैन ने कहा कि यह आईपीओ एक सही समय व् सही मूल्यांकन पर आया जिसे   इन्वेस्टर्स ने पसन्द किया  और  बढ़-चढ़कर सब्सक्राइब किया। कंपनी का १६००००० एक्यविटी शेयर का यह  आरंभिक सार्वजनिक निर्गम जो  २४ जन. से  २९ जन.२०१८ तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था , २०६ गुना से ज्यादा बार सब्सक्राइब हुआ.  कंपनी के सी यम डी हार्दिक वासा ने कहा कि  "इस  पब्लिक इशू  से कंपनी  ने ४ करोड़ ८० लाख रूपये की पूंजी जुटायी  जिसका  उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा।  हम ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रांड के तहत २६ देशो में विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी प्रोडक्ट्स का निर्यात करते है और भारत में अपने  वासा ब्रांड के तहत ५०० से भी ज्यादा स्टोर्स में प्रोडक्ट्स सप्लाई करते है"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओरियन चोको-पाई और केवेंटर्स की साझेदारी

बचत से निवेश तक: धन सृजन के लिए शुरुआती मार्गदर्शन

आइस मेक रेफ्रिजरेशन ने नए कमर्शियल फ्रीजर्स और विसी कूलर्स का अनावरण किया

आइस मेक की टॉप लाइन 200 करोड़ रुपये के पार

ICE MAKE Q3FY2022 का शुद्ध लाभ 167% बढ़ा

आइस मेक "सोलोपेरीफ्रेश" बढ़ाएगा अन्नदाताओ की शक्ति

स्मॉलकेस प्लेटफ़ॉर्म: 2025 मेंअपने निवेश लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए धन सृजन रणनीतियाँ

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

आइस मेक रेफ्रिजरेशन को 4700 MT बटर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को