शेयर इंडिया को आईआरडीए से मिला इंश्योरेंस लाइसेंस, 5 अरब रूपये प्रीमियम संग्रह का लक्ष्य

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अपनी इन्सुरेंस आर्म शेयर  इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स  के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से प्रत्यक्ष (लाइफ एंड नॉन लाइफलाइसेंस हासिल किया है। कंम्पनी ने देश के विभिन्न क्षेत्रो में अपने बीमा वितरण व्यवसाय को स्थापित कर आने वाले  पांच वर्षों में अरब रूपये प्रीमियम संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड एक प्रमुख ज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय सेवा समूह है जो हाल ही में एसएमई प्लेटफार्म से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य बोर्ड में स्थानांतरित हुई है और दिसंबर 2019 में मुंबई स्थित टोटल सिक्योरिटीज का कंपनी के साथ विलय पूरा होने के बाद यह आर्गेनिक और अनआर्गेनिक मार्ग से आगे बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। टोटल सिक्योरिटीज के अधिग्रहण से कंपनी अब राष्ट्रीय स्तर पर  कैपिटल मार्केट के सभी सेगमेंट में शीर्ष कंपनियों के ग्रुप में शामिल हो गयी  है। 

कंपनी  के सीईओ सचिन गुप्ता ने कहा विविधीकरण और सेवाओं के पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर हमारा ध्यान केंद्रित रहा है और इस तरह लगातार हम अपने क्षेत्र में तेजी से बढ़ती कंपनियों के रूप में उभरने में मदद मिली हैबीमा वितरण व्यवसाय की स्थापना इसी दिशा में एक बड़ा कदम हैकंपनी  रिटेल ब्रोकिंग, म्युचुअल फंडपीएमएस, पर्सनल फाइनेंसएसएमई फाइनेंस, प्रॉपराइटरी ट्रेडिंग और मर्चेंट बैंकिंग जैसे विविध वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो प्रदान करती हैऔर अब अपने ग्राहकों की बीमा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए देश भर में इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस नेटवर्क व एक समर्पित इंश्योरेंस पोर्टल स्थापित कर रहे  है जिसमें व्यक्तिगत, एसएमई और बड़े कॉरपोरेट्स को लाइफ और नॉन-लाइफ सेगमेंट में  360 डिग्री रिस्क मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देने पर हमारा फोकस है"

कंपनी का लक्ष्य बीमा उत्पादों और सेवाओं के वितरण के लिए देश के सभी स्तानीय क्षत्रो को कवर करना है। शेयर इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रिंसिपल ऑफिसर  और सीईओ अजय पटेल ने कहा एक दीर्घकालिक रणनीति के रूप में कंपनी का  उद्देश्य  सरल बीमा के साथ क्रिटिकल कवरेज पर ध्यान केंद्रित करना है" 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को

बजट टिप्पणी; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20:20 बजट पिच पर सिक्सर क्यों नहीं लगाये ?

"फ़ूड डीहाईडरेशन डिवाइस कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र लिए उपयोगी" चंद्रकांत पी पटेल, सीएम्डी आइस मेक

भारत को 1 लाख करोड़ रुपये बचा कर कृषि को अधिक आकर्षक बनाने की जरूरत है

आइस मेक अपने वित्तीय प्रदर्शन, ग्राहक संतुष्टि , कर्मचारी कल्याण और और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन में सुधार के लिए दृढ़ संकल्पित है ”-चंद्रकांत पटेल, सीएमडी

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: हम टिक -टाक युवाओं पर इतना बोज क्यों ?

मालिया , चोकसी का  क़र्ज़ माफ़ नहीं हुआ है।  लोन राइट-ऑफ  बैंकों की मदद करता है.इस पर राजनीति कर भ्रम फैलाना उचित नहीं। 

हैदराबाद स्थित लैबक्यूब ने अपनी तरह का पहला, पीतल का बना "कोविद सेफ्टी की" लॉन्च किया