हमिंग बर्ड एजुकेशन आईपीओ 135% सब्सक्राइब हुआ

हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड (HBEL) का आईपीओ जो  बीएसई  एसएमई प्लेटफ़ॉर्म पर 15 से 19 मार्च 2019 तक  सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा  सफलतापूर्वक 1.35 गुना सब्सक्राइब  हुआ जिसमे एचएनआई  और रिटेल अंश क्रमशः 1.78 और 0.90 गुना सब्सक्राइब हुए.  इशू में  132  रुपये  प्रति शेयर के 1, 63,000 इक्विटी शेयर्स  शामिल है जिससे कंपनी को  2.15 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त होगी. 


इस  आईपीओ के लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विस के प्रेजिडेंट  अभिनव गुप्ता ने कहा, “ स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध  होने वाली कंपनियों में  हमिंग बर्ड एजुकेशन  पहली और एकमात्र  कंपनी  है  जो गुणवत्ता ओलंपियाड परीक्षा सेवाएं प्रदान करती है  और 12 से अधिक देशों में अपने छात्रों और ग्राहकों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गई अध्ययन सामग्री और परफॉरमेंस एनालिसिस रिपोर्ट प्रदान करती है । अपने एसेट लाइट बिज़नेस मॉडल के साथ यह कंपनी अनोखी है जिसमे  तेज ग्रोथ  की बहुत अधिक संभावना है। हम इस आईपीओ के लिए समग्र मांग से  खुश हैं, खासकर एचएनआई श्रेणी से।  हम कंपनी और शेयर इंडिया की ओर से सभी निवेशकों को एचबीईएल आईपीओ को सफल बनाने के लिए उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देते है. 

हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नितेश जैन ने कहा, “हालांकि हम अपने इस आईपीओ के माध्यम से  सिर्फ  2.15 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा रहे हैं जिसका उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।  हमारा  मुख्य उद्देश्य कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करना, ग्रोथ  में तेजी लाना और निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएशन करना है।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओरियन चोको-पाई और केवेंटर्स की साझेदारी

बचत से निवेश तक: धन सृजन के लिए शुरुआती मार्गदर्शन

ICE MAKE Q3FY2022 का शुद्ध लाभ 167% बढ़ा

आइस मेक की टॉप लाइन 200 करोड़ रुपये के पार

आइस मेक रेफ्रिजरेशन ने नए कमर्शियल फ्रीजर्स और विसी कूलर्स का अनावरण किया

आइस मेक "सोलोपेरीफ्रेश" बढ़ाएगा अन्नदाताओ की शक्ति

स्मॉलकेस प्लेटफ़ॉर्म: 2025 मेंअपने निवेश लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए धन सृजन रणनीतियाँ

आइस मेक रेफ्रिजरेशन को 4700 MT बटर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को