हमिंग बर्ड एजुकेशन आईपीओ 135% सब्सक्राइब हुआ
हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड (HBEL) का आईपीओ जो बीएसई एसएमई प्लेटफ़ॉर्म पर 15 से 19 मार्च 2019 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा सफलतापूर्वक 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसमे एचएनआई और रिटेल अंश क्रमशः 1.78 और 0.90 गुना सब्सक्राइब हुए. इशू में 132 रुपये प्रति शेयर के 1, 63,000 इक्विटी शेयर्स शामिल है जिससे कंपनी को 2.15 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त होगी.
इस आईपीओ के लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विस के प्रेजिडेंट अभिनव गुप्ता ने कहा, “ स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में हमिंग बर्ड एजुकेशन पहली और एकमात्र कंपनी है जो गुणवत्ता ओलंपियाड परीक्षा सेवाएं प्रदान करती है और 12 से अधिक देशों में अपने छात्रों और ग्राहकों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गई अध्ययन सामग्री और परफॉरमेंस एनालिसिस रिपोर्ट प्रदान करती है । अपने एसेट लाइट बिज़नेस मॉडल के साथ यह कंपनी अनोखी है जिसमे तेज ग्रोथ की बहुत अधिक संभावना है। हम इस आईपीओ के लिए समग्र मांग से खुश हैं, खासकर एचएनआई श्रेणी से। हम कंपनी और शेयर इंडिया की ओर से सभी निवेशकों को एचबीईएल आईपीओ को सफल बनाने के लिए उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देते है.
हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नितेश जैन ने कहा, “हालांकि हम अपने इस आईपीओ के माध्यम से सिर्फ 2.15 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा रहे हैं जिसका उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। हमारा मुख्य उद्देश्य कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करना, ग्रोथ में तेजी लाना और निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएशन करना है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें