तीन दिवसीय "इंडिया कोल्ड चैन शो" का मुंबई में उद्घाटन



मुंबई, 13  दिसंबर 2018: रीड मंच एक्सहिबीशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय "इंडिया कोल्ड चेन शो", जो शीत श्रृंखला उद्योग पर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है, के 7वें संस्करण का उधघाटन फेडरेशन ऑफ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट महेंद्र स्वरुप के हाथो से हुआ. यह ट्रेड शो जो   मुंबई के  बॉम्बे एक्सहिबिशन सेंटर में 13 से 15 दिसंबर 2018 को हो रहा है,  में इस साल कोल्ड चैन इंडस्ट्री की  इस विशेष प्रर्दशनी में पूरे भारत से 210 अग्रणी कंपनियों जिनमे आइस मेक रेफ्रीजेरेशन, महिंद्रा, डीएचएल, ब्लू स्टार, गाँधी ऑटोमेशन, गोदरेज , आर्कटिक , कोल्ड बॉक्स, एमर्सन , केली , हॉर्मन , हनीवेल आदि शामिल है के नवीनतम कोल्ड स्टोरेज सोलूशन्स एंड प्रोडक्ट्स डिस्प्ले में है और विज़िटर्स को काफी पसंद आ रहे है. इनमे आइस मेक रेफ्रीजेरेशन के  इनोवेटिव कोल्ड स्टोरेज रूम व् शीत प्रशीतन वाहन, महिंद्रा व्  डीएचएल के स्मार्ट रेफ्रिजरेटेड ट्रक्स, ब्लू स्टार के स्मार्ट ऐसी , गोदरेज के फ्लोर केयर सोलूशन्स आदि शामिल है. 
इस मेघा शो में  फेडरेशन ऑफ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की वार्षिक आम बैठक के अलवा  समवर्ती सम्मेलन जो खाद्य, फार्मा, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और बायोटेक सेक्टरसे  संबंधित उद्योगों के लिए ज्ञान और नेटवर्किंग मंच है तथा भावी उद्यमियों के लिए एक ज्ञान वर्धक वर्कशॉप रखा है  जो कोल्ड स्टोरेज शुरू करने के तरीके  के साथ राज्य और केंद्र सरकार से उपलब्ध सब्सिडी का लाभ कैसे उठाये में  इन भावी उद्यमियों की मदत करेगा ।  

रीड मंच एक्सहिबीशन इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अनुज माथुर ने कहा, "यह एक अनोखा  मैच-मेकिंग प्लेटफॉर्म है जो  इन शीत समाधान समन्धित नवीनतम उत्पादो व् सेवाओं को प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों को शीत भंडारण  मालिकों व्  ३-4PL कंपनियां जिसमे फार्मा, एफएमसीजी, खुदरा, सरकारी विभाग, आर्किटेक्ट्स, कंसल्टेंट्स, डेयरी, आइसक्रीम, सीफ़ूड , मीट ,फ्रोज़न फ़ूड , फल और सब्जियां, निर्यात आयात, रसद, तेल, बेकरी, त्वरित सेवा रेस्टोरेंट, बंदरगाह, हवाई अड्डे, होटल और  फ्लोरीकल्चर जैसे विस्तृत व् लघु उद्योग इकाईयो और उपभोक्ताओं को इस महत्वपूर्ण नेटवर्किंग मंच से  इनको भारतीय कोल्ड चेन सेक्टर से जोड़ कर इनके व्यापार को विस्तृत करने में सहायता कर रहा है."

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को

ओरियन चोको-पाई और केवेंटर्स की साझेदारी

"फ़ूड डीहाईडरेशन डिवाइस कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र लिए उपयोगी" चंद्रकांत पी पटेल, सीएम्डी आइस मेक

बजट टिप्पणी; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20:20 बजट पिच पर सिक्सर क्यों नहीं लगाये ?

ICE MAKE Q3FY2022 का शुद्ध लाभ 167% बढ़ा

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

बचत से निवेश तक: धन सृजन के लिए शुरुआती मार्गदर्शन

आइस मेक रेफ्रिजरेशन को 4700 MT बटर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला

आइस मेक की टॉप लाइन 200 करोड़ रुपये के पार