शेयर इंडिया ऐजीएम् में टोटल सिक्योरिटीज के अधिग्रहण की घोषणा

नयी दिल्ली : शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसआईएसएल), एक अग्रणी ज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय सेवा समूह ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित 24वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी के साथ मुंबई आधारित  टोटल सिक्योरिटीज  के विलय की घोषणा की। कंपनी ने विग्यप्ति में कहा कि विलय के लिए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के बोर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है।  टोटल सिक्योरिटीज जिनमें महाराष्ट्र,राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु से काम कर रहे 250 से अधिक शेयर बाजार पेशेवरों और विशेषज्ञो  की एक मजबूत टीम है. कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर और सीईओ सचिन  गुप्ता ने कहा "इस संयुक्त इकाई में हमारे कर्मचारीयो की संख्या  1000 के करीब होगी जिससे हमें पूंजी बाजार के सभी हिस्सों में कंपनी की व्यापक उपस्थिति होगी। मर्ज किए गए इकाई  के साथ मिलकर हम  राष्ट्रीय  स्तर पर शीर्ष कम्पनीओ के समानस्तर पर होंगे  और वित्तीय राजधानी मुंबई, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में  हमारी उपस्थिति और  सर्विस नेटवर्क को मजबूती  व्  व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।  

 कंपनी के चेयरमैन प्रवीण गुप्ता ने कहा की वित्त  वर्ष 2018 में शेयर इंडिया ने  अन्य  कई उपलब्धियों को हासिल किया  जिसमे  एनबीएफसी,  मर्चेंट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट के सहक्रियात्मक व्यावसायिक क्षेत्र में रणनीतिक रूप से बिस्तार किया जिससे  वित्तीय क्षेत्र में हमारी मौजूदगी में काफी वृद्धि हुई है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को

ओरियन चोको-पाई और केवेंटर्स की साझेदारी

"फ़ूड डीहाईडरेशन डिवाइस कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र लिए उपयोगी" चंद्रकांत पी पटेल, सीएम्डी आइस मेक

बजट टिप्पणी; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20:20 बजट पिच पर सिक्सर क्यों नहीं लगाये ?

ICE MAKE Q3FY2022 का शुद्ध लाभ 167% बढ़ा

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

बचत से निवेश तक: धन सृजन के लिए शुरुआती मार्गदर्शन

आइस मेक रेफ्रिजरेशन को 4700 MT बटर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला

आइस मेक की टॉप लाइन 200 करोड़ रुपये के पार