शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का एफवाई18 शुद्ध लाभ 92. 72% बढ़कर 15.35 करोड़ रुपये हुआ

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 मे  उल्लेखनीय वित्तीय वढोतरी दर्ज  की जिसमे  कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2017  के  7.96 करोड़ रुपये की तुलना में 93 % बढ़ कर  15.35 करोड़ रुपये हो गया।  इस अवधि में कंपनी ने अपने कुल राजस्व  में  25.38% का इजाफा कर  133.30 करोड़  की आमदनी कमाई। 

31 मार्च 2018 को समाप्त हुऐ  दूसरे छमाही में  कंपनी का राजस्व 78.60 करोड़ रुपये रहा , जो 30 सितंबर 2017 को समाप्त हुई पहली छमाही की तुलना में 44 % ज्यादा है.  इस अवधि में  कंपनी का शुद्ध लाभ 9.02 करोड़ रुपये रहा जो पिछली  छमाही के 6.48 करोड़ रुपये की तुलना में 39 %  ज्यादा है. 
 
वर्ष के दौरान कंपनी की ईबीडीटा  71.75%  बढ़कर 23.35 करोड़ रुपये हो गया , जबकि ईबीडीटा मार्जिन वित्त वर्ष 17 में 12.78% की तुलना में 17.51% और पैट  मार्जिन  वित्त वर्ष 17 में 7.35% की तुलना में 11.51% की वृद्धि की.

कंपनी इंडिया के सीईओ  श्री इंडिया गुप्ता ने कहा, " वित्त वर्ष 18 हमारे लिए एक बहुत अच्छा साल रहा .  शेयर इंडिया  बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध हुई कंपनी शेयर बाजारों में सकारात्मक व्  अनुकूल व्यापार वातावरण के कारण लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन  कर रही है। 

कंपनी ने एक  एनबीएफसी का  अर्जन  की है और  अपना खुद का मर्चेंट बैंकिंग डिवीजन भी शुरू किया है और सेवाओं के नए क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पीएमएस प्रदाता के रूप में कंपनी पंजीकृत हुई  है।  कंपनी गैर ब्रोकिंग सेवाओं से लाभ का अपना हिस्सा बढ़ाने का इरादा रखती है, जिसके परिणाम एफवाई 1 9 के बाद दिखाई देंगे "श्री गुप्ता ने कहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को

ओरियन चोको-पाई और केवेंटर्स की साझेदारी

"फ़ूड डीहाईडरेशन डिवाइस कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र लिए उपयोगी" चंद्रकांत पी पटेल, सीएम्डी आइस मेक

बजट टिप्पणी; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20:20 बजट पिच पर सिक्सर क्यों नहीं लगाये ?

ICE MAKE Q3FY2022 का शुद्ध लाभ 167% बढ़ा

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

बचत से निवेश तक: धन सृजन के लिए शुरुआती मार्गदर्शन

आइस मेक रेफ्रिजरेशन को 4700 MT बटर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला

आइस मेक की टॉप लाइन 200 करोड़ रुपये के पार