वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड का यसऍमई आईपीओ आज खुला

रिटेल स्टेशनरी बिज़नेस में अग्रणी कंपनी वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम  एन.यस.सी. इमर्ज पर २४ जन. से  २९ जन.२०१८ तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.  १६००००० एक्यविटी शेयर  के इस  पब्लिक इशू का मूल्य ३० रुपये प्रति शेयर निर्धारित है जिससे  कंपनी ४८० लाख रूपये की पूंजी जुटायेगी। इस पूंजी का उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा।  इस निर्गम के लीड मैनेजर  यसऍमई आईपीओ में अग्रणी हेम सिक्योरिटीज के गौरव जैन व् प्रतीक जैन ने कहा कि यह आईपीओ एक सही समय व् सही मूल्यांकन पर आया है।  वासा रिटेल ने पिछले २ सालो में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के सी यम डी हार्दिक वासा ने कहा कि हम ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रांड के तहत २६ देशो में विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी प्रोडक्ट्स का निर्यात करते है और भारत में अपने  वासा ब्रांड के तहत ५०० से भी ज्यादा स्टोर्स में प्रोडक्ट्स सप्लाई करते है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"अंतरिम बजट एक मजबूत भारत के लिए नयी ऊर्जा , आकांक्षा व् आशा की किरण है" " आर्यन प्रेम राणा -चीफ मेंटर , आर्याना माटास्को

बजट टिप्पणी; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20:20 बजट पिच पर सिक्सर क्यों नहीं लगाये ?

"फ़ूड डीहाईडरेशन डिवाइस कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र लिए उपयोगी" चंद्रकांत पी पटेल, सीएम्डी आइस मेक

भारत को 1 लाख करोड़ रुपये बचा कर कृषि को अधिक आकर्षक बनाने की जरूरत है

आइस मेक अपने वित्तीय प्रदर्शन, ग्राहक संतुष्टि , कर्मचारी कल्याण और और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन में सुधार के लिए दृढ़ संकल्पित है ”-चंद्रकांत पटेल, सीएमडी

रजनीश वैलनेस की शानदार लिस्टिंग

पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: हम टिक -टाक युवाओं पर इतना बोज क्यों ?

मालिया , चोकसी का  क़र्ज़ माफ़ नहीं हुआ है।  लोन राइट-ऑफ  बैंकों की मदद करता है.इस पर राजनीति कर भ्रम फैलाना उचित नहीं। 

हैदराबाद स्थित लैबक्यूब ने अपनी तरह का पहला, पीतल का बना "कोविद सेफ्टी की" लॉन्च किया