वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड का यसऍमई आईपीओ आज खुला
रिटेल स्टेशनरी बिज़नेस में अग्रणी कंपनी वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम एन.यस.सी. इमर्ज पर २४ जन. से २९ जन.२०१८ तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. १६००००० एक्यविटी शेयर के इस पब्लिक इशू का मूल्य ३० रुपये प्रति शेयर निर्धारित है जिससे कंपनी ४८० लाख रूपये की पूंजी जुटायेगी। इस पूंजी का उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा। इस निर्गम के लीड मैनेजर यसऍमई आईपीओ में अग्रणी हेम सिक्योरिटीज के गौरव जैन व् प्रतीक जैन ने कहा कि यह आईपीओ एक सही समय व् सही मूल्यांकन पर आया है। वासा रिटेल ने पिछले २ सालो में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के सी यम डी हार्दिक वासा ने कहा कि हम ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रांड के तहत २६ देशो में विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी प्रोडक्ट्स का निर्यात करते है और भारत में अपने वासा ब्रांड के तहत ५०० से भी ज्यादा स्टोर्स में प्रोडक्ट्स सप्लाई करते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें