आइस मेक नए क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में करेगी विस्तार
आइस मेक रेफ्रिजरेशन लिमिटेड (आइस मेक) , इनोवेटिव कूलिंग सोल्यूशन्स और रेफ्रिजरेशन उपकरणों के अग्रणी निर्माता कंपनी ने अपनी १०वी एजीएम् के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों व् ऑनलाइन फूड चेन , एयरपोर्ट फ्लाइट किचिन , कैश एंड कैर्री वैन जैसे नए उभरते और तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में प्रवेश करने की योजनाओं का अनावरण किया। मेक के अध्यक्ष , और प्रबंध निदेशक श्री चंद्रकांत पटेल ने शेयरधारकों को इन नए क्षेत्रों में स्ट्रैटजिक डायरेक्शन , मार्केटिंग और सेल्स को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमों के बारे में अवगत करते हुए बताया कि कंपनी ने कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारो की पहचान की है जिनमें नेपाल , श्रीलंका , केन्या , युगांडा और पूर्वी अफ्रीका के रवांडा जैसे देशों शामिल है जहां विकास की अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा , " आइस मेक ने भविष्य के विकास व् मौजूदा मंदी के हालात से निपटने ...