क्रितिका वायर्स लिमिटेड आईपीओ एन.यस.सी. इमर्ज पर आज से खुला
क्रिटिका वायर्स लिमिटेड जो सभी प्रकार के जस्ती इस्पात तारों और वायर उत्पादों के निर्माण में लगी कंपनी है , का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एन.यस.सी. इमर्ज पर २६ सितम्बर से १ अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 48,12,000 एक्यविटी शेयर के इस पब्लिक इशू का मूल्य 32 रुपये प्रति शेयर निर्धारित है जिससे कंपनी 15.40 करोड़ रूपये की पूंजी जुटायेगी जिसका उपयोग वर्किंग कैपिटल , जनरल कॉर्पोरेट और इशू एक्सपेंस में किया जायेगा. इस आईपीओ के लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है, जो एसएमई आईपीओ में एक अग्रणी मर्चेंट बैंकर है और इस इशू के रजिस्ट्रार लिंक इंनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। क्रितिका वायर्स लिमिटेड के चेयरमैन व् होल टाइम डायरेक्टर श्री नरेश कुमार अग्रवाल व् मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा, " 2004 में स्थापित क्रितिका वायर्स, पिछले 14 वर्षों से 13 प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले जस्ती और गैर-गैल्वेनाइज्ड तारों ...