शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का एफवाई18 शुद्ध लाभ 92. 72% बढ़कर 15.35 करोड़ रुपये हुआ
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 मे उल्लेखनीय वित्तीय वढोतरी दर्ज की जिसमे कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2017 के 7.96 करोड़ रुपये की तुलना में 93 % बढ़ कर 15.35 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी ने अपने कुल राजस्व में 25.38% का इजाफा कर 133.30 करोड़ की आमदनी कमाई। 31 मार्च 2018 को समाप्त हुऐ दूसरे छमाही में कंपनी का राजस्व 78.60 करोड़ रुपये रहा , जो 30 सितंबर 2017 को समाप्त हुई पहली छमाही की तुलना में 44 % ज्यादा है. इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.02 करोड़ रुपये रहा जो पिछली छमाही के 6.48 करोड़ रुपये की तुलना में 39 % ज्यादा है. वर्ष के दौरान कंपनी की ईबीडीटा 71.75% बढ़कर 23.35 करोड़ रुपये हो गया , जबकि ईबीडीटा मार्जिन वित्त वर्ष 17 में 12.78% की तुलना में 17.51% और पैट मार्जिन वित्त वर...