टोटल सिक्योरिटीज का शेयर इंडिया में विलय
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक प्रमुख ज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय सेवा समूह है, जो हाल ही में एसएमई प्लेटफार्म से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य बोर्ड में स्थानांतरित हुई है, ने मुंबई स्थित टोटल सिक्योरिटीज का कंपनी के साथ विलय पूरा कर लिया है. इस अधिग्रहण के बाद कंपनी अब राष्ट्रीय स्तर पर कैपिटल मार्केट के सभी सेगमेंट में शीर्ष कंपनियों के ग्रुप में शामिल हो गयी है। टोटल सिक्योरिटीज के कमलेश शाह और विजय वोरा, जो अब क्रमशः ज्वाइंट एमडी और होल टाइम डायरेक्टर के रूप में शेयर इंडिया के बोर्ड में नियुक्त हुये हैं. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि हम इन दोनों बहुत अनुभवी व् योग्य नये सदस्यों को बोर्ड में स्वागत करते है. इनका कैपिटल मार्केट में कई दशक लम्बा अनुभव हैं और मानते है कि उनके समृद्ध अनुभव से कंपनी को बड़े पैमाने पर लाभ और तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी। ज्वाइंट एमडी कमलेश श...