वासा रिटेल का FY19 नेट प्रॉफिट 173% बढ़ा

मुंबई, 31 मई 2019: रिटेल स्टेशनरी बिज़नेस में अग्रणी कंपनी वासा रिटेल एंड ओवरसीज लिमिटेड ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए उल्लेखनीय वित्तीय प्रदर्शन दर्ज की है । वित्तीय वर्ष 2019 में कंपनी का कुल राजस्व 128% की बृद्धि के साथ 38.96 करोड़ रुपये रहा। जी पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2018 में Rs.17.08 था. इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018 के 56 लाख रुपये की तुलना में 173% बढ़कर 1.53 करोड़ रूपये रहा. वासा रिटेल और ओवरसीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और प्रमोटर श्री हार्दिक वासा ने कहा, “हम वित्त वर्ष 2019 में कंपनी के उल्लेखनीय वित्तीय प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्तीय बर्ष में 0.25 रूपये ( 2.5%) प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंट देने की सिफारिश की है. छात्...