संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरकेइसी प्रोजेक्टस का शुद्ध मुनाफा ४००% बढ़ा

चित्र
हाल ही में NSE SME पटल पर लिस्टेड    आरकेइसी प्रोजेक्टस    ने अपने  अर्द्धवार्षिक शुद्ध मुनाफे में  ४००% का इजाफा कर १० करोड़ पंहुचा दिया तथा कंपनी का कुल राजस्व भी १५०% की बृद्धि के साथ १२२ करोड़ रहा .कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई के अवसर प्रदान किये है. कंपनी अपने शेयर धारकों को १०% का आंतरिक डिविडेंट देने के घोषणा की है.  कम्पनी का स्टॉक  ३००% से भी ज्यादा का रिटर्न देकर आईपीओ के मुल्य  ४५ रुपये के मुकाबले आज ५% बढ़कर १३६ तक पहुंच गया है.